अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

बिछुड़ने के बाद

         

आज नए साल की पूर्व संध्या पर
मैं उसी रेस्तरां की
उसी कोने वाली मेज़ पर
मुख्य दरवाज़े की ओर पीठ करके बैठा
स्वागत करूँगा नए साल का
जहाँ पहली बार और फिर हर बार
जब तक हम साथ रहे स्वागत किया नए साल का विदा किया जाने वाले साल को
वही जगह,  वही मेज़, वही मैं और
वही तुम पर अशरीरी अब
एक फर्क है-
पहले माँगते थे हम दोनों
थाम कर एक दूसरे का हाथ
'नए साल और आने वाले हर साल यूँ ही मनाते रहें
हम साथ साथ खुशियों के साथ
अब-
मैं माँगता हूँ सिर्फ़ ये की 'नया साल
और आने वाले हर साल तुम खुश रहो, जहाँ रहो,
चेहरे पर मोनालिसा-सी मुस्कान लिए
मनाओ खुशी के साथ ये नए साल की शाम प्रिये,
और मैं यूँ ही माँगूँ तुम्हारे लिए खुशियाँ नए साल की

डॉ दुष्यंत
1 जनवरी 2008

  

नए साल में नई राह

बदले वेतनमान हर साल
वेतनवृद्धि लगे हर माह
कर नहीं कोई कभी लगे
कमा कमा कर घर भरें

कारें मिलें लाख रुपये सब
पेट्रोल लीटर एक रुपये अब
हल्का हो बाल स्कूली बस्ता
मिले लाख से मकान सस्ता

सौ रुपये में कम्प्यूटर एक
पांच सौ में ही लैपटॉप हो
कनैक्शन संग मोबाइल फ्री
बिल न आए जिसका कभी

आतंकवादी छोड़ें अपना धंधा
बम फटे पर मरे नहीं एक बंदा
रिश्वत की फसल सूख जाए
उगने की जमीन न मिल पाए

अदालतों में लगे ऐसा विराम
पुलिस से पड़े नहीं कोई काम
सड़कों पर लगे न कभी जाम
न हों झगड़े कर दे ऐसा राम

-अविनाश वाचस्पति

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter