अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ममतामयी
विश्वजाल पर माँ को समर्पित कविताओं का संकलन

 

वो हाथ
(अम्मा के नाम)

मेरे बचपन में सर पे मेरे
एक मोहब्बत भरा हाथ था
मिसल साये के कड़ी धूप में
और अंधेरों में जो हाथ थामें मेरा
हर घड़ी साथ था
भाग जाए मेरी नींद जब ख़ौफ़ से
अपने कमरे में तन्हा मुझे डर लगे
एक आवाज़ जिस पे यकीं था मुझे
मुझसे चुपके से कहती थी
डरना नहीं।
देखो मैं पास हूँ
ऐसा लहज़ा था
लोरी की मानिंद आँखों में घुल जाता था
और बुद्ध को निर्वाण मिल जाता था
आज जब मैं परेशान हूँ
कितनी रातों का जागा हुआ
मेरी आँखें भी पथराई हैं
जिस्म भी दर्द से चूर है
ज़हन सोचों से माज़ूर है
दिल ज़्यादा ही रंजूर है
और वो हाथ मुझसे बहुत दूर है
मुंतज़िर हूँ कि माथे पे मेरे कोई
इक हथेली धरे
और धीमे से लहजे में मुझसे कहे
ऐसे घबराओ मत
देखो मैं साथ हूँ
गोकि अब ऐसी बातों पे शायद मैं
यक़ीन ना करूँ
पर बहल जाऊँगा
और सो जाऊँगा!

- डॉ. अब्दुल्लाह


 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter