चोट लगे तो मेरे तन में,
होती है सच पीर बड़ी
पर माँ की आँखों से धारा,
बह उठती है बहुत बड़ी
लगता माँ का फूलों-सा मन,
अति व्याकुल हो जाता है
इस दुनिया में माँ के मन-सा
कोई जोड़ न पाता है
अगर छुपे हैं माँ के आँचल
स्वर्ग न कुछ भी होता है
माँ की ममता के आगे तो,
सारा जग भी छोटा है
संतोष कुमार सिंह
|