अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

           
                 माटी तेरा मोह न छूटा
 
माटी तेरा मोह न छूटा
तेरे कारण ही जग रूठा

जब सोलह शृंगार किया
तो बैरी हुआ सलोना प्रीतम
भूल गई अपनी परछाईं
बैठ बजाती रही मृदंगम
जितने फेरे लिए अग्नि के
उतने युग प्रीतम ने लूटा

ऐसा बीज मिला हिस्से में
सींचा पर न हुआ अंकुरित
लाखों यत्न प्रयत्न विफल सब
दूषित हुआ भाव संप्रेषित
तटबंधों की कृत्रिम धरा थी
ताना बाना पाना टूटा

इस माटी ने उस माटी को
बारंबार पुकारा रह-रह
तू सनाथ है मैं अनाथ री
बाँह पकड़ ले मेरी, कर गह
हँसती रही निपात हँसी वह
जब पकड़ा तब भाँडा फूटा

जब-जब बहा प्रपात क्षुधा का
तब-तब माटी हुई संक्रमित
बैठ किरण पर उड़ी पवन संग
मिली दिशा नहिं जाऊँ मैं कित
सत्य कहूँ माटी का दर्पन
खिला गया है बूटा-बूटा

- जिज्ञासा सिंह
१ अक्टूबर २०२४
           

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter