अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ज्योति पर्व
संकलन

 

आओ मिल कर दीप जलाएँ


आओ मिल कर दीप जलाएँ
जगती के सूने सीने में
नई उमंग जगाएँ

मंदिर में दीपक बाला हो, अंजुरी में महकी माला हो
धूप सुगंधित हर आला हो, गोधूली की मंगल वेला
दीपावली सजाएँ

थाली भर हों खील बताशे, अतिशबाजी खेल तमाशे
गीत गूज़री ढोल औ' ताशे, आम अशोक बाँध डोरी में
बंदनवार बनाएँ

दीवारों पर जगर मगर हो, ज्योतित जन तन मन अंतर हो
उत्सव-उत्सव घर बाहर हो, नव संवत की सुखद सुमंगल
शुभकामना मनाएँ

- पूर्णिमा वर्मन

  

उसकी दीवाली

बुझे हुए दीप के
उठते हुए धुएँ में,
काली ऐंठी हुई बत्ती को
साक्षी मान उसने
दीवाली मनाई।

जल चुकी स्याह फुलझड़ियों को
तीली से पकड़कर नचाया
सीले अनारों में
आग लगाने का व्यर्थ प्रयत्न किया
चरखियाँ बिना नाचे ही
स्थिर पड़ी रही,
मोमबत्तियाँ टिमटिमाकर
पिघलती रही।

चारो ओर छाए घने अँधेरे में,
अंदर को प्रकाशित करने की कोशिश
नाकामयाब रही,
आँख मूँदे अंधे होकर
उसने सुनी, केवल सुनी
वही तेज़ आवाज़ें

दूर - किसी ने
सभी पटाखे एक साथ रख कर
माचिस लगा दी थी।

- स्नेहमयी चौधरी

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter