अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ज्योति पर्व
संकलन

 

दीपक दोहे

आशा जब डूबन लगी, तिनका हुआ सहाय।
अँधियारा डसने लगा, दीप उठा मुस्काय।।

दीपक से कहने लगी, ढलते ढलते साँझ।
तुम गाओ कोई भजन, मैं झनकाऊँ झाँझ।।

दीपक ने साँसें करी, उजियारे के नाम।
अँधियारा करने लगा, दिया तले विश्राम।।

दीपक से जितनी मिले, ज्योति करो कबूल।
खुशबू उतनी लीजिये, जितना देता फूल।।

ज्योति से ज्योति जगी, दीपक जले अनेक।
लगी टूट कर हारने, अँधियारे की टेक।।

धन वैभव सुख संपदा, ज्योतिर्मय के नाम।
दीपक सबको बाँटता, ज्योति रस अभिराम।।

दीपक कितना ही जले, होगा नहीं प्रसिद्ध।
घर का जोगी जोगड़ा, आनगाँव का सिद्ध।।

मेरी कीमत तभी तक, जब तक है यह रात।
व्यवहारिकता की लगा, दीपक करने बात।।

रात पसरती ही गई, साँस हुई कमज़ोर।
दीपक साँसे गिन रहा, कब आएगी भोर।।

तेल चुका बाती चुकी, छूटा सबका साथ।
अँधियारे से जंग में, दीपक खाली हाथ।।

भीतर तम पसरा हुआ, लक्ष्मी ठिठकी द्वार।
दीपक बिन कैसे करे, पूजन को स्वीकार।।

घर के दरवाज़े खुले, मन के पट भी खोल।
अंतर मन में दीपधर, लक्ष्मी की जय बोल।।

उजियारे की आत्मा, अँधियारे की देह।
अपने भीतर झाँकिए, मिटें सभी संदेह।।

-बृजकिशोर पटेल

  

 मन करता है

मेरा मन करता है
दीप माला की पंक्तियों से
प्रकाश को मुठ्ठी में भर
फिर उसे स्नेह सलिल सुरभित कर
करोडों ज्येति पुँज बना कर
उन निरीह निर्बल जन में बाँट दूँ
जिन के स्वजन
गोदरा एँव अक्षरधाम कांड में
काल के असमय गाल में चले गए
उन के मन के गहरे अँधकार में
बन प्रकाश पुंज
जीवन के अँधेरों को कुछ
कम कर दूँ
तो दीपावली त्यौहार की
कुछ खुशी बाँट लूँ

आहत और दु:खी दिलों की
क्या दीवाली
जिनकी खुशियाँ इन आतंकियों ने
अपने नाम कर डालीं
मेरा जीवन मैं धन्य समझूँ
यदि दीप शिखा की कुछ ज्योति को
अंजुरी भर भर इन अँधेरे
दिलों में बाँट दूँ।

खील बताशों से लक्ष्मी पूजन कर
इस अँधेरे मौसम में
मुस्करा कर
अपने अंतर मन की रोशनी
प्रदीप्त कर स्नेह शिखा से
इन के मनों को हल्का कर दूँ
तो दीपावली का दीप जलाऊँ

-सरोज भटनागर

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter