धूप के पाँव

 

दोपहर  

नीलम जैन

 

दोपहर जलता गगन
अलसायी है धरती सकल
तन्हा खोये से रस्ते
कहां पायें कोई मंजिल

सूखे चेहरे पर धरा के
फैला हुआ आकाश निर्जन
जिन्दगी की आस में
बैठी रही ठिठकी पवन

धरती के साथी सभी
पेड़ पर्वत और नदी
हैं तुम्हें निहारते
तुम हो बरखा की झड़ी


निरा खामोश था आलम
सूखी हवायें नरगिसी
राग रागिनी के स्वर जैसे
बूदें मधुर झर कर गिरीं

फलक से मोतियों में ढल
टपकी हैं सासें नयी
नैनों की चाहत गुलाबी
और गुलमोहर हुयी

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter