पत्र व्यवहार का पता

अभिव्यक्ति तुक-कोश

१. २. २०१७

अंजुमन उपहार काव्य संगम गीत गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति
कुण्डलिया हाइकु अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर नवगीत की पाठशाला रचनाकारों से

बूढ़ा बरगद इतिहास समेटे बैठा है

 

 

वो बूढ़ा बरगद
सदियों से सब देख रहा
इस गाँव के गुजरे
सभी पुराने से पल छिन!

उसने देखा हरिया कंधे पर हल लादे
उसने देखा धनिया ने कंडे जब थापे
उसने देखा हीरा मोती को बुधुआ सँग
तपती दोपहरी खेत जोतते बिन हाँफे

उसने देखा है
एक एक पैसा गिनते
रामू काका को
खाद बीज लाने के दिन!

उसने चौपालों में हुक्के का राग सुना
आल्हा ऊदल का क़िस्सा रातों जाग सुना
मेले देखे, झूले झूले, चुस्की खायी
हर दिन अम्माँ जब सुबह चढ़ाने जल आयी

वह देख रहा
सब धीरे धीरे भाग रहे
मिट्टी की ममता
छोड़, शहर की लगी लगन!

वो वैद्य कि जो नाड़ी ज्ञानी धन्वन्तरि थे
वो झाड़ फूँक, बाबा के जन्तर मन्तर थे
जब रमुआ रोया देख तड़पते भाई को
लाये कैसे महँगी बीमार दवाई को

बूढ़े बरगद ने
तिल तिल कर मरते देखा
रमुआ के
छोटे भाई को जब लगी अगन!

ललुआ अब लालाराम सेठ बन बैठ गये
त्रिपुरारी गन्दी राजनीति में, पैठ गये
थोड़ी सी शहरी हवा लगी, बंसी काका
भी जुगत लगा सरपंची जीती, ऐंठ गये

बूढ़ा बरगद
इतिहास समेटे बैठा है
साधू सा बस
चुपचाप करे हरि का सुमिरन!

1

- कृष्ण भारतीय

इस पखवारे

गीतों में-

bullet

कृष्ण भारतीय

अंजुमन में-

bullet

अभिषेक कुमार अंबर

छंदमुक्त में-

bullet

विनोद दवे

छोटी कविताओं में-

bullet

हरीष सम्यक

पुनर्पाठ में-

bullet

अनूप अशेष

पिछले पखवारे
१५ जनवरी २०१७ को
(मकर संक्रांति के अवसर पर)

गीतों में- अंकित काव्यांश, अनिल कुमार मिश्रा, आभा सक्सेना, आशा देशमुख, उर्मिला उर्मि, ऋताशेखर मधु, कल्पना रामानी, कुमार गौरव अजीतेन्दु, कृष्णकुमार तिवारी, कृष्ण भारतीय, चंद्रप्रकाश पाण्डेय, निशा कोठारी, नीरज द्विवेदी, पंकज परिमल, पद्मा मिश्रा, पूर्णिमा वर्मन, प्रदीप शुक्ल, मधु शुक्ला, रमा प्रवीर वर्मा, रविशंकर मिश्र रवि, रश्मि कुलश्रेष्ठ, राजीव राज, रामकिशोर दाहिया, रावेंद्रकुमार रवि, वेदप्रकाश शर्मा वेद, श्रीधर आचार्य शील, शिवानंद सिंह सहयोगी, शालिनी श्रीवास्तव, संजीव सलिल, सज्जन धर्मेन्द्र, सुरेश कुमार पांडा, सीमा अग्रवाल, सौरभ पाण्डेय, त्रिलोचना

अंजुमन में- अनीता माण्डा, लोकेश नशीने, शशि पुरवार, सुरेन्द्रपाल वैद्य, हरि वल्लभ शर्मा

छंदमुक्त में- परमेश्वर फुँकवाल, मधु प्रधान, मधु संधु, रंजना गुप्ता, सरस्वती माथुर, सुनीता

छंदों में- ज्योतिर्मयी पंत, परमजीत कौर जीत, राम शिरोमणि पाठक, शशि पाधा, शैलेष गुप्त 'वीर' 

अंजुमनउपहार काव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंकसंकलनहाइकु
अभिव्यक्तिहास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतरनवगीत की पाठशाला

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है।

Google
Loading
प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन

सहयोग :
कल्पना रामानी