गंगासागर
गये मनोरथ
करने पुण्य नहान
-
1
निरयण सूर्य चला उत्तर को
शिशिर लिखे नव छंद
माघ मास का कृष्ण पक्ष भी
जोड़े सौरभ बंद
पुण्यकाल भी पहुँचे काशी
किये अन्न-तिल दान
-
1
है प्रयाग की सजी त्रिवेणी
आनंदित है शीत
ठिठुरन ठिठुर-ठिठुर लिखती है
ठण्डक पर नवगीत
पोंगल है कर रहा प्रतीक्षा
ताने मंत्र-वितान
-
1
रेखा मकर छोड़कर सूरज
चला कर्क की ओर
समय बितायेगा कुछ दिन अब
उत्तर में ही भोर
तिलवा-चिउड़ा आज करेंगे
दही संग श्रमदान
1
-
श
आज लिखेगी नई कहानी
खिली धूप की भूख
नव वसंत की ओर चलेंगे
कोंपल ओढ़े रूख
हँसी-खुशी से घर भर लेगी
खिचड़ी की मुसकान
1
-
1
- शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’ |