ये शहर तो
रेत से उजले चमकते हैं
आदमी तो खोज में
जल की भटकता है
दोपहर क्या दिन सुबह
से ही अखरता है
साँझ से ही
मन उलूकों के उछलते हैं
धूप महलों में प्रिये
वातास के झोंके
कौन जाने कब उठेगी
साँस मुँह धोके
राजपथ
पगडंडियो के तन कुचलते हैं
इस महल में आग
हँसती लोग जलते हैं
और हँस-हँस कर
सियासत खेल चलते हैं
चाँदनी
तन निर्वसन कितने मचलते हैं
- ब्रजनाथ
श्रीवास्तव |