|
स्वागत में ऋतुराज के, पुष्पित हैं
कचनार
किंशुक कुसुम विहंस रहे या दहके अंगार
पर्ण-पर्ण पर छा गया, मादक रूप
निखार
पवन खो रहा होश है, लख वनश्री शृंगार
महुआ महका देखकर, बहका-चहका
प्यार
मधुशाला में बिन पिए' सर पर नशा सवार
नहीं निशाना चूकती, पंच शरों की
मार
पनघट-पनघट हो रहा, इंगित का व्यापार
नैन मिले लड़ झुक उठे, करने को
इंकार
देख नैन में बिम्ब निज, कर बैठे इकरार
मैं तुम यह वह ही नहीं, बौराया
संसार
ऋतु बसंत में मन करे, मिल में गले, खुमार
ढोलक टिमकी मंजीरा, करें ठुमक
इसरार
तकरारों को भूलकर, नाचो गाओ यार
घर आँगन तन धो लिया, सचमुच रूप
निखार
अपने मन का मेल भी, हँसकर 'सलिल' बुहार
बासंती दोहा ग़ज़ल, मन्मथ की
मनुहार
सूरत-सीरत रख 'सलिल', निएमल-विमल सँवार
१५ फरवरी २०१० |