विजयदशमी की कविताओं का संकलन
 

 

रामायण की चौपाई

याद हुई मेरी गुड़िया को रामायण
की चौपाई

सौंधी मिट्टी की खुशबू
पीढियाँ बदल यों आती है
जैसे पोती दादी माँ के
रंगों में रंग जाती है
संस्कार की वही सुरभि मेरी बगिया ने पाई

मन्त्र सजे नन्हे होठों पर
आँखों में भोली सी आस
शबरी के बेरों में जैसे
भक्ति भाव की भरी मिठास
मर्यादा संकल्प शक्ति सब विरसे में
हमने पाई

इन बच्चों से स्वयम राम को
होंगी कितनी आशाएँ
चाँद से बच्चों के मुख पर हों
सूर्यवंश की गाथाएँ
सुन यह सूरज, चाँद सितारे, धरती
माँ भी हर्षाई

इन बच्चों में हमें राम की
झलक देखनी आ जाए
जीवन भर का कोलाहल फिर
सात सुरों को पा जाये
तब हो जीवन अपना ऐसा जैसे
सरगम शहनाई

-सुवर्णा दीक्षित


 

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter