|
समस्याओं के दशानन
१
त्रेता युग में राम ने, किया दशानन अंत
रोज नए रावण यहाँ, फिरते रूप अनंत
२
खूब करें तैयारियाँ, आते हैं जब पर्व
सब को सम खुशियाँ मिले, रीति-नियम पर गर्व
३
मन के अन्दर बस रहे, जो सारे कुविचार
काम क्रोध मद लोभ का, हो तुरंत प्रतिकार
४
पूजित हो घर में सदा, कन्यायें औ नार
वृद्धों को आदर मिले, करें न अत्याचार
५
प्रतिदिन उत्सव सा यहाँ, सुख-संपत्ति संयोग
आतंकों से हीन हो, सकल विश्व के लोग
६
अच्छाई से हार के, सदा बुरे का अंत
राम और रावण यहीं, करते युद्ध अनंत
– ज्योतिर्मयी पंत |
|