विजयदशमी की कविताओं का संकलन
 

 

ओ दशकन्धर

आज फिर लगाई हमने
दशानन के पुतले में अग्नि
नयन हुए हमारे पुलकित
सुनाई दी उच्च शंख ध्वनि
खुश हुए,
कि नहीं वो अमर
जैसे अम्बर और अवनि

उदभट विद्वता
और बाहुबल, छल कपट और घमंड
पुलस्त्य कुल में जन्म लेकर भी
जो बन गया उदंड
श्रुति, वेद, ज्ञाता, परम पंडित और
शिव भक्त प्रचंड

निज नाभि अमृत होकर भी,
जो अमरत्व न पा सका
राम अनुज को नीति बता भी
नीतिवान न कहला सका
स्त्री-हरण अधर्म है
दशानन स्वयं को समझा न सका .

हर साल जलाया जाता
एक अक्षम्य अपराध की खातिर
रोज सीता हरण होता है
अगण्य दसकंधर से हम गए घिर
मुखाग्नि उसको देता
बन मुख्य अतिथि, नव-रावण शातिर

कह रहा जलकर रावण,
इस पुतले को जलाने से क्या पाया तुमने।
तुम्हारे समाज में जो हैं व्याप्त जिन्दा
उन्हें क्या जलाया तुमने?
हर साल जलाते हो,
इस बार भी बस वही रस्म निभाया तुमने।

– आशीष राय


 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter