खबर हुई कि नहीं
              - यायावर

 

अब के भी मधुवन गदराया
तुमको यह खबर हुई कि नहीं

मंजरियों वाला आम्रकुंज
इस बार अधिक ही बौराया
मादक सरसों का पीलापन
ले भू का आँचल फहराया
बन गया 'गीत गोविंद' यहाँ
हर पल्लव की सिहरन का स्वर
पगलाई सी फिर रही हवा
विद्यापति के पद गा-गाकर

परिरम्भ-पाश में बाँध धरा
नभ ने चुम्बन-रस छलकाया

सहमी-सहमी सी मर्यादा
बहकी-बहकी अभिलाषाएं
सिमटी-सिमटी तन की दूरी
फैली हैं मन की सीमाएं
अन्तःपुर की साँकल दिन में
खटकाते हैं पागल सपने
मौसम की प्रणय-पत्रिका में
सिहरन के मन्त्र लगे छपने

कनवतियों में रस घोल-घोल
सुधियों का आँगन मुस्काया

गोधूली की बेला घिरती
जैसे कुन्तल की सघन छाँव
बोले नयनों से, सुनता भी
नयनों से ही सम्पूर्ण गाँव
तन की पहेलियों को यह मन से
हल करने को निकल पड़ा
अब प्यास हुई पर्वत जैसी
रेतीला सागर पिघल पड़ा

तुम आसपास फिर आँखों में
क्यों 'मेघदूत' का क्षण आया

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter