अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

वर्षा महोत्सव
 

वर्षा मंगल
संकलन

बादल राग  

 

झूम-झूम मृदु गरज-गरज घन घोर।
राग अमर! अंबर में भर निज रोर!

झर-झर-झर निर्झर गिरि-सर में,
घर, मरु, तरु-मर्मर सागर में,
सरित-तड़ित-गति- चकित पवन में,
मन में विजय-गहन-कानन में,
आनन-आनन में रव घोर कठोर
राग अमर! अंबर में भर निज रोर!

अरे वर्ष के हर्ष!
बरस तू बरस-बरस रसधार!
पार ले चल तू मुझको,
बहा दिखा मुझको भी निज
गर्जन-भैरव-संसार!

उथल-पुथल कर हृदय-
मचा हलचल -
चल रे चल -
मेरे पागल बादल!
धँसता दलदल
हँसता है नद खल-खल
बहता कहता कुलकुल कलकल-कलकल।

- सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
16 अगस्त 2001

 

बादल को देख

वृक्ष
भूल जाता है जलन
और इंतज़ार के पीड़ा भरे दिन

ज्वर से पीड़ित नदी
पोंछती हैं
दोनों हाथों से आँसू

धरती
चली जाती है हाट
हरी साड़ी के लिए

पवन
ले जाता है कूड़ा
पीठ पर लादकर

मेंढक
पोखर के किनारे गाता है
स्वागत के गीत

किसान
थपथपाता है बैलों की पीठ
साजता है हल

दूर अकेले में
चाँद को पंख में बिठाए
नाचता है मोर

मुस्कुराते जंगल के बीच
आकाश में उड़ते
बादल को देख

- चंदन तारक
23 अगस्त 2001
 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter