अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


रात भर बरसी घटाएँ
 

 
रात भर बरसी घटाएँ
अब ज़रा-सा थम गयी हैं !
थक गयी बूँदें
ठिठक कर खिड़कियों पर
जम गयी हैं !!

रात ड्यूटी पर गयी माँ
हॉस्पिटल से फ़ोन करती
दिल धड़कता है
कभी खिड़की पे जब
बिजली कड़कती
बेटियाँ घर पर अकेली,
पिता बाहर,
सास भी आश्रम गयी हैं !

रात बारिश भीग कर
सूरज सुबह भी सो रहा है
या कि बादल में
छुपा कर मुहँ,
सुबक करके रो रहा है
किसी कवि की पंक्तियाँ ये
रेडियो पर
आर जे'' को जम गयी हैं !

रात भर ड्यूटी, पड़ा घर पर
सुबह का काम होगा
भारी बारिश से
सड़क पर
रास्ता भी जाम होगा
अपशगुन काली घटाएँ
शहर के माथे पे आकर
रम गयी हैं !

मेरी दीवार से लग कर
पुरानी टीन का टप्पर
घुसा पानी है उसमे
या कि पानी में
घुसा है घर
उस तरफ दीवार, खिड़की
भरी बौछारों से आँसू
नम गयी हैं !

डॉ. प्रदीप शुक्ल
२१ जुलाई २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter