अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


कितना अच्छा लगता है
 

 

कित्ता अच्छा लगता है
बादल बच्चा लगता है,
उजले धुले शंख सा सफेद खुले पंख सा
निर्मल, कोमल, चंचल, सरल, धवल,
निश्छल, अविरल, सबल, उज्जवल,
गगन की झील में
मगन कमल सा तिरता रहता है,
और हवा की ऊँगली पकड़ के
फिरता रहता रहता है,

कभी इधर कभी उधर उड़ता है
टूटता है बिखरता फिर जुड़ता है
कभी खरगोश सा कभी
मृग छौने सा
कभी संगमरमर के सुन्दर
खिलौने सा,
कपास सा कभी बर्फ सा
मोर सा तो कभी सर्प सा,
सूरज के मुँह पर
ढँक देता है अपनी हथेलियाँ
फिर धरती से
पूछता है धूप छाँव की पहेलियाँ,

अपने आप में व्यस्त,
भोला-मासूम मस्त
मन का सच्चा लगता है,
कित्ता अच्छा लगता है,
बादल बच्चा लगता है

- लक्ष्मीदत्त शर्मा
२८ जुलाई २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter