अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


मैं ही तो तेरा सावन हूँ
 

 

देख रहा क्या आँखें फाड़े, ओ मानव मूरख नादान।
मैं ही तो तेरा सावन हूँ, आज मुझे तू ले पहचान।

मौन खड़ा हूँ लेकिन कल तक, पवन किया करती थी शोर।
शुरू नहीं होता था सावन, बादल देते थे झकझोर।

उधर चमक ना पाती बिजली, इधर नाचते वन में मोर।
मोर लापता वन गायब अब, कहाँ ले गए काले चोर।

दादुर और पपीहे गायब, झींगुर भी भूला है तान।
टर्र-टर्र वाले मेंढक भी, बाँध रहे अपना सामान।

बरखा बरसी अभी नहीं थी, आती थी नदियों में बाढ़।
पगडण्डी-कीचड़ का रिश्ता, इस मौसम में खूब प्रगाढ़।

मैं लाता हूँ नागपंचमी, तू डसता है बनकर नाग।
मैं ही लाता हूँ हरियाली, जिसे जलाता तू बन आग।

चोट लगी वृक्षों को जब भी, होता घायल यह आकाश।
रो न सकी हैं आँखें इसकी, बादल इतना हुआ हताश।

आने वाले कल से छीनी, तू ने कलसे की हर प्यास।
आज मनाता जल से जलसे, कल की पीढ़ी खड़ी उदास।

कौन करेगा अर्पण-तर्पण, कौन करेगा तुझको याद।
पीढ़ी ही जब नहीं रहेगी, कौन सुनेगा तब फरियाद।

तेरे हित में बोल रहा हूँ, कर्मों को पावन कर आज।
अहम् त्याग कर फिर से मानव, सावन को सावन कर आज।

अरूण कुमार निगम
२८ जुलाई २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter