सावन बरसा जोर से (कुंडलिया)

वर्षा मंगल
 

सावन बरसा जोर से, प्रमुदित हुआ किसान
लगा रोपने खेत में, आशाओं के धान
आशाओं के धान, मधुर स्वर कोयल बोले
लिए प्रेम-सन्देश, मेघ सावन के डोले
'ठकुरेला' कविराय, लगा सबको मनभावन
मन में भरे उमंग, झूमता गाता सावन

सावन का रुख देखकर, दादुर ने ली तान
धरती दुल्हन सी सजी, पहन हरित परिधान
पहन हरित परिधान, मोर ने नृत्य दिखाया
गूँजे सुमधुर गीत, ख़ुशी का मौसम आया
'ठकुरेला' कविराय,मास है यह अति पावन
कितने व्रत, त्यौहार, साथ में लाया सावन

जल की बूँदों ने दिया, सुखदायक संगीत
विरही चातक गा उठा, विरह भरे कुछ गीत
विरह भरे कुछ गीत, नायिका को सुधि आई
चला गया परदेश, हाय, प्रियतम हरजाई
'ठकुरेला' कविराय, आस है मन में कल की
सिहर उठे जलजात, पड़ीं जब बूँदें जल की

छाई सावन की घटा, रिमझिम पड़ें फुहार
गाँव गाँव झूला पड़े, गूँजे मंगलचार
गूँजे मंगलचार, खुशी तन-मन में छाई
गरजे खुश हो मेघ, बही मादक पुरवाई
'ठकुरेला' कविराय, खुशी की वर्षा आई
हरित खेत, वन-बाग़, हर तरफ सुषमा छाई

-त्रिलोक सिंह ठकुरेला
३० जुलाई २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter