हज़ार-गीत-सावनी रचे-सखी-फुहार-ने

वर्षा मंगल
 

हज़ार गीत सावनी, रचे सखी फुहार ने,
झुलाएँ झूल,
झूमके, लुभावनी बहार में।

विशाल व्योम
ने रची, सुदर्श रास रंग की,
जिया प्रसन्न हो उठा, फुहार में उमंग की।
मयूर मस्त नृत्य में, किलोलते कतार में,
अमोघ मेघ
गीतिका, सुना रहे मल्हार में।

चढ़ी लता
छतान पे, बगान को चिढ़ा रही,
वसुंधरा, हरीतिमा, बिखेर मुस्कुरा रही।
खिले गुलाब झुंड में, झुकी डंगाल भार में,
कली-कली
हुई विभोर, मौसमी बयार में।

दिखी अधीर
कोकिला, कुहू कुहू पुकारती
सुरम्य तान छेडके, दिशा दिशा निहारती
कहीं सुदूर चंद्रिका, घनी घटा की आड़ में,
कभी दिखी
कभी छिपी, धुली हुई फुहार में

सजीं पगों में
पायलें, कलाइयों में चूड़ियाँ,
मिटा गईं ये बारिशें, दिलों की तल्ख दूरियाँ
बढ़ी नदी उमंग से, बहे प्रपात धार में,
मनाएँ पर्व
आ सखी, अनंत के विहार में

- कल्पना रामानी
३० जुलाई २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter