अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

    जलाएँ दीप मिल सद्भाव के

जलाएँ दीप मिल सद्भाव के दीपावली में सब
कलुषता का न बाकी तम धरा पर रंच रह जाए

निवालों का न हो टोटा, भरी सबकी रहे थाली
भले हो दीन कितना भी, उदर कोई न हो खाली
मिठाई मत मिले मन भर, मगर कुछ तो बताशे हों
नहीं दृष्टव्य नयनों को, क्षुधा के कटु तमाशे हों

दृगों से अब विवशतावश, न सीकर अश्रु बह जाये
कलुषता का न बाकी तम धरा पर रंच रह जाए

सिवइयाँ ईद पर खायीं, चलो अब बाँट दें खीलें
भुला दें धर्म के झगड़े, बहा सद्भाव की झीलें
दिया है काल ने असमय, अँधेरा जिन घरों में कर
सखे !अपनत्व की हिल मिल, दिलों में रोशनी दें भर
सजायें हास अधरों पर, जमी सब पीर बह जाये
कलुषता का न बाकी तम धरा पर रंच रह जाए

मृदा के दीप लायें सब, मनाएँ पर्व दीवाली
करें जो मिल सभी रोशन, अमा की रात यह काली
स्वदेशी का रहे अरमान मन में, देश का हित हो
ख़ुशी का सेतु बन जायें, नहीं मन ये कलंकित हो

भरा जो ढेर अघ मन में, समेकित आज दह जाये
कलुषता का न बाकी तम धरा पर रंच रह जाए

- अनामिका सिंह 'अना '

१ नवंबर २०२०
 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter