अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


         दीप ने निश्चय किया

   



 

चक्रवातों से लड़ेगा फिर समर में
एक नन्हे दीप ने
निश्चय किया

पूर्णिमा की रात हो या हो अमावस
ज्योत्सना ने अमर की जो पर्व तिथियाँ
जो कथा बाँची गई देवालयों में
आज भी उपलब्ध हैं वे पांडुलिपियां
ज्योतिधर्मा दीप की
निष्ठा अलौकिक
देख सूरज ने बड़ा
विस्मय किया

तिमिरवंशी दिग्विजय के अश्व रोके
क्षण रचे आलोक उत्सव के यहाँ
राजसी अट्टालिकाओं में जला तो
दीन की देहरी कलुष छोड़ा कहाँ
शीश धर ज्योतिर्गमय
अनुबंध सारे
दुस्साहसी तमस से
परिचय किया

धूल माटी से बना अस्तित्व लघुतम
तेल बाती ने इसे जीवन दिया
बाँटता है दीप्ति दिनकर, दिन हुआ
किन्तु इसने रात को उज्ज्वल किया
विपथगामी हो न जाए
सान्ध्यवेला
कालिमा से दीप ने
परिणय किया

- रमेश गौतम
१ नवंबर २०१८

   

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter