अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


       एक दीप इस दीवाली पर

   



 

क्या होता किरनों का होना, कभी नहीं जिसने जाना
एक दीप इस दीवाली पर उस दर पर भी रख आना

हँसते -हँसते जिसने अपने सीने पर खायी गोली,
दुश्मन की छाती पर चढ़ कर जय-माँ की जय-जय बोली
संगीनों ने हर मौसम सरहद पर जिसे सलाम किया-
सरहद पर ही मनी उम्र-भर जिसकी दीवाली-होली
सोया है चिर- मौन जहां पर आज़ादी का दीवाना-
एक दीप इस दीवाली पर उस दर पर भी रख आना

लिक्खा पुण्य पसीने से जिसने अपना जीवन - लेखा
श्रम की स्याही से निर्मित है जिन हाथों की हर रेखा
भूखा रहा स्वयं , लेकिन जिसने दुनियाँ का पेट भरा-
बुनियादों का पत्थर बन जो रहा हमेशा अनदेखा
शीश महल के दीप्त-दर्प ने कभी न जिसको पहचाना -
एक दीप इस दीवाली पर उस दर पर भी रख आना

युग-युग से जिसके हिस्से मे आयीं हैं केवल रातें
सूरज ने दीं उजियारों की जिसको छूंछी सौगातें
अपने-सा ही समझा जिसने इनको और कभी उनको-
पग-पग मिलती रहीं किन्तु जिसके विश्वासों को घातें .
नई सुबह के इंतज़ार मे भूल गया जो मुस्काना-
एक दीप इस दीवाली पर उस दर पर भी रख आना

- जय चक्रवर्ती
१ नवंबर २०१८

   

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter