अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


जगमग जगमग ज्योति

   



 

उतर गया तम-सर्प का, चढ़ा सभी विष तंत्र ।
दीप-गारुड़िक ने पढ़ा, जब प्रकाश का मंत्र ।।

जगमग-जगमग ज्योति लख, गया सकल सन्ताप ।
सत्य - राम के हाथ से, मिटा झूठ का पाप ।।

टुकड़ा-टुकड़ा हो गया, खिंच कर अमित लकीर ।
तम-पाहन के उर लगा, जब प्रकाश का तीर ।।

भीतर - बाहर नाचते, अंधियारे के प्रेत ।
आओ, माटी का दिया, बनें जलें समवेत ।।

तन-दीपक में भर धरो, मधुर-मधुर सुस्नेह ।
बने साधना-वर्तिका हो पावन मन - गेह ।।

प्रबल निशा तम गहन है, गरजे तम घनघोर ।
द्वार -द्वार दीपक धरो, जब तक आवे भोर ।।

अन्धकार है असत यह, सत है ज्योति अमंद।
जब जब जीते असत, हों प्रकट सच्चिदानंद ।।

तन-मन पुलकित हो गया, हृदय हुआ निष्काम ।
तम का रावण मारकर, घर लौटे श्री राम ।।

कट जाएगा, यदि रखो, दीपक पर विश्वास ।
चाहे जितना हो सघन, अन्धकार का पाश ।।

चाहे जितना हो सघन, भीषण और बिकराल ।
दीपक के हाथों लिखा, अन्धकार का काल ।।

- यायावर
१ नवंबर २०१८

   

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter