अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


रौशन है संसार

   



 

आया है फिर साथ में, लेकर खुशी अपार।
दीवाली के पर्व पर, रौशन है संसार।।

देखो अंधेरा कहीं, आये नहीं समीप।
आओ मिलकर दीप से, चलो जलाएँ दीप।।

जीवन में टूटें नहीं आस और विश्वास।
ज्योतिपर्व की रौशनी, भरती रहे उजास।।

धूम-धड़ाका हो रहा, फूटें खूब अनार।
चकरी की पूछो नहीं, उसके रंग हज़ार।।

धर्मयुद्ध के अंत में, होता है हर बार।
विजय मिली है सत्य को, गई बुराई हार।।

कहा दीप ने दीप से, करना है उजियार।
मिलकर वे करने लगे, रौशन यह संसार॥

कुम्हारों का भी भला, रौशन घर-संसार।
माटी के दीपक जलें, खिल जाता त्यौहार।।

मन में तम छाया हुआ, जला रहे हैं दीप।
मन को यदि उजला करें,खुशियाँ रहें समीप।।

जहाँ बसे हैं एकता, और परस्पर प्यार।
हर दिन दीवाली वहाँ, हर दिन है त्यौहार।।

- सुबोध श्रीवास्तव
१ नवंबर २०१८

   

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter