|
वन से लौटे राम श्री, प्रसरित हुआ प्रकाश
सघन अमावस रात में, तम ले अंतिम श्वास !
दीप दीप्त इस रात में, तम की क्या औकात
रोशन हर प्रकोष्ठ हैं, दीये की सौगात !
मनहारी नभ द्दश्य अति, तारों की बारात
धरती छटा अपूर्व पर, दीपों की इस रात !
कमला का स्वागत करें, भजें जतन से नाम,
बंदन तोरण से सजें, अपने अपने धाम !
लक्ष्मी जी की कृपा हो, बनें दीन धनवान
जीवन में आलोक हो, बढे देश की शान !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
२८ अक्तूबर २०१३ |