अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

देश के जवानों द्वारा
राखी के उपहार-वचन

रक्षाबंधन


मुल्क अपना सदा यूँ सलामत रहे
आबरू और अमन की हिफाज़त रहे
तेरी राखी बहन है मेरा हौसला
देश पर मरने की दिल में हसरत रहे
ऐ हिमालय ! तेरा सर झुकेगा नहीं
तेरी ललकार पर सर कटा देंगे हम
जब तलक दम में दम हमको तेरी कसम
देश पर हँसके जां भी लुटा देंगे हम
देश भगवान है-देश मजहब मेरा
हम करेंगे वतन की इबादत सदा
हम जियेंगे -मरेंगे वतन के लिए
याद रखेंगे राहे शहादत सदा
हिंद की शान में मरना आता हमें
वक़्त आने पे ये फ़न दिखा देंगे हम
जब तलक दम में दम हमको तेरी कसम
देश पर हँसके जां भी लुटा देंगे हम
जाति भाषा-धरम हो भले ही जुदा
पर अटल एकता एक चट्टान है
सिक्ख -ईसाई हो हिन्दू - मुसलमां कोई
हिंदी हैं हम-हमारी ये पहचान है
हिंद के दुश्मनों सुन लो एलान ये
तेरा नामों-निशां तक मिटा देंगे हम
जब तलक दम में दम हमको तेरी कसम
देश पर हँसके जां भी लुटा देंगे हम
टुकड़े-टुकड़े हो जाए हमारा ये तन
पर वतन टुकड़े हो-ये गंवारा नहीं
अपनी धरती है लाखों-करोड़ों की माँ
जब तलक हम हैं-ये बेसहारा नहीं
मापतपुरी वतन दिल औ ईमान है
इसकी रक्षा में तन-मन लुटा देंगे हम
जब तलक दम में दम हमको तेरी कसम
देश पर हँसके जां भी लुटा देंगे हम

-- सतीश मापतपुरी
६ अगस्त २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter