राम धर्माधार

 
  राम धर्माधार भी हैं, धर्मातीत भी
रघुवंशी भी, आत्म अंशी भी
सशरीर भी, सूक्ष्म भी
विष्णुवतार भी, मर्यादा पुरुषोत्तम भी
जन रक्षक भी, दुष्ट मर्दक भी।

राम संस्कृत, भासा, भाषा में हैं,
वेदों, ब्राह्मण संहिताओं,
रामायण, रामचरित मानस में हैं,
जैन पउम चरिउ में, महापुराण में हैं
गुरु ग्रंथ साहिब में, रामावतार में हैं।

गंगा जमुनी संस्कृति की पोषक उर्दू में हैं
हिंदी, बांग्ला, मराठी, उड़िया
तमिल, तेलगू, बाड़ला में हैं
राम देश में हैं, विदेश में हैं।

नेपाल की डाक टिकटों पर हैं
अमेरिका आयोवा की मुद्रा पर हैं
कंपूचिया, वियतनाम के शिलालेखों पर हैं
मुस्लिम इंडोनेशिया के हर घर में हैं
तुर्किस्तान, मंगोलिया, फिलीपींस, जापान,
श्रीलंका, इंडो-चाइना, इज़राइल,
जावा, बर्मा, थाईलैंड में हैं।

- डॉ मघु संधु
१ अप्रैल २०२४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter