राम सुनो

 
  सारी दुनिया को तड़पाया राम सुनो
कोरोना ने कहर ढहाया
राम सुनो

राम तुम्हारी धरती पर विपदा आई
नव सम्वत्सर पर कैसी चुप्पी छाई
उत्सवप्रिय यह देश फँसा कोरोना में
प्रगटोत्सव चुपचाप मनाया
राम सुनो

नेह प्यार की झप्पी सारे सपनों से
दूर किया है अपनों को ही अपनों से
दो गज दूरी का एलान किया जग में
हाथ मौत के साथ मिलाया
राम सुनो

सेनेटाइज़ किया रोज़ ही घर दफ्तर
मास्क पहन कर ही निकले घर से बाहर
दिन भर हाथों को धोया है साबुन से
इसके डर ने बहुत सताया
राम सुनो

प्लेन, रेल, मोटर चक्के सब बंद हुए
मॉल, सिनेमाघर के धंधे मंद हुए
खुले अस्पतालों में अफरा तफरी है
अर्थ व्यवस्था ने भय खाया
राम सुनो

काल-वायरस कोविड उन्नीस में आया
कहर बीस सौ बीस जगत में बरपाया
रक्तबीज-सा चला राक्षसा चीन देश से
दुनियाँ भर को ग्रास बनाया
राम सुनो

रोज दिहाड़ी वाले भूखे बैठे हैं
व्यवसायी बेचारे रूखे बैठे हैं
मन्दिर, मस्ज़िद, गुरुद्वारे सब बंद हुए
"भाग कोरोना" मन्त्र पठाया
राम सुनो

- सीमा हरि शर्मा 
१ अप्रैल २०२०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter