अपमानों के तीर क्षरो
 

 
हे! मर्यादा पुरुषोत्तम राम
वैदेही की पीर हरो, मैं तब मानूँ

खेतों में, खादानों में
कोठे पर कहीं बज़ारों में
बोझ सरीखी नालों में
बहतीं नदिया के धारों में
हे रघुनन्दन दुःखभंजक राम
नारी मन का नीर हरो, मैं तब मानूँ

सुख -वैभव से आरक्षित
निर्दोष मगर, निष्कासित हूँ
हूँ स्वर्णमूर्तियों में रूपित
निज घर में ही निर्वासित हूँ
हे सूर्यवंश उन्नायक राम
अपमानों के तीर क्षरो, मैं तब मानूँ

तारा सिया अहिल्या मैं
हूँ दामिनि भी पांचाली मैं
कैसा विधि ने लेख लिखा
हूँ मातरूपिणी गाली मैं
हे देवरूप अवतारी राम
कलियुग जन में धीर भरो, मैं तब मानूँ

- भावना तिवारी
१ अप्रैल २०१९२२ अप्रैल २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter