पिता की तस्वीर
पिता को समर्पित कविताओं का संकलन

 

पापा! आप समझ रहें है ना?

पापा! जब मैं छोटा था,
आप उतनी बाते नहीं करते थे,
जितनी ''माँ'' करती थी।

पापा!
कभी-कभी जब ज़िद करता था,
रोता था, चुप नहीं कराते थे,
''माँ'' दौड़ी चली आती थी।

पापा!
आप हर छोटी-बड़ी बात पर,
लम्बा भाषण दिया करते थे
और ''माँ''
गोद में उठाकर चूम लिया करती थी।

पापा!
मुझे लगता था,
''माँ'' ने मुझे आपार स्नेह दिया,
आपने कुछ भी नहीं,
आप मुझसे प्यार नहीं करते थे।

मगर पापा!
आज जब जीवन की,
हर छोटी-बड़ी बाधाओं को,
आपके ''वे लम्बे-लम्बे भाषण'' हल कर देते है,
मैं प्यार की गहराई जान जाता हूँ

पापा!
अब मैं समझ गया हूँ,
आपके ''भाषण'' का महत्व भी,
''माँ'' के प्यार से कमतर नहीं
मेरी सफलता के हर कदम पर,
आपकी आँखों से,
जो बरबस छलक जाता है,
बरसो से दबा, प्रेम हैं...

पापा!
अब क्या कहूँ,
आप समझ रहे है ना?

गिरिराज जोशी
९ जून २००८


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter