पिता की तस्वीर
पिता को समर्पित कविताओं का संकलन

 

बिछुड़ते समय

तेज़ हवा पर सवार पत्ती को देख
समय ने कहा,
"रुको, इतनी पुलकित-सी कहाँ
उड़ी जा रही हो
तुम्हें तो श्रीहीन और क्लांत होना चाहिए था
डर नहीं लगता तुम्हें
उस अनजाने भविष्य से
दुख नहीं होता
अपनो से बिछुड़ने का?"
पत्ती सहमी, थमी, फिर मुड़ कर बोली,
"मत उपहास करो मेरे विश्वास का
उस स्नेहिल अतीत का
जिसकी एक एक शाखा ने
मुझे सींचा और सँवारा है
मेरी हर सोच को निखारा है
बिछुड़ते समय
बूढ़े वृक्ष ने कहा था,
"मत रो मेरी लाडली
कर्तव्य पथ के राही
मुड़ कर नहीं देखा करते
जैसे आज तक
तेरे लिए जिया हूँ
वैसे ही जिऊँगा
तेरी यादों में, सोचों में
तेरे साथ साथ रहूँगा
मूल में अंश
और हर अंश में
मूल छिपा होता है
इस तरह से आज
हम दोनो ही अमर हैं।
प्रेम का बंधन तो
बहुत ही भारी है
जलता रहता है दिया
जब बाती बुझ जाती है।"

- शैल अग्रवाल


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter