1
पिता के लिये
पिता को समर्पित कविताओं का संकलन
 

 

पितृ-तर्पण

क्षमा करें,
कुछ कर न सके सत्कार, पितर!
तिल-जल का तर्पण कर लें स्वीकार,
पितर !

अनुभव तुमने दिया,
उमंगों में मैं हूँ
तुम थे खुली किताब,
सुरंगों में मैं हूँ
हर झगडे में तुमने
बीच-बचाव किया,
दुनिया की अब
भीषण जंगों में मैं हूँ
शंकित हूँ,
क्या यही अंजुली अंतिम है
रोज़ तेज है शस्त्रों की झंकार,
पितर !

आज खण्डहर हुए
भव्य वे भवन सभी
किये लोक-मंगल को
तुमने हवन कभी
क्या मकान की कहें,
शहर भी नहीं बचे
हुए व्यर्थ इनकी रक्षा के
जतन सभी
गीत ख़ुशी का
तुमने हमें सिखाया था
पर मन-वीणा के विषण्ण हैं तार,
पितर!

चुप कर दीं बम ने
कुछ चीखें भी कातर
कौन करेगा कल को
पितरों का आदर
देखो-देखो,कल का समय
भयंकर है
घेर रहें हैं नभ को
विपदाओं के पर
अपने ही गम के घुन से
नित घुना गया
वंश-वृक्ष अब रहा नहीं छतनार,
पितर!

- पंकज परिमल
१५ सिंतंबर २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter