1
पिता के लिये
पिता को समर्पित कविताओं का संकलन
 

 

पिता तुम्हारी छत्र छाँव में

माँ होती है जाँ बच्चों की
और पिता! तुम माँ
की जान।

माँ धरती, तुम आसमान हो
सन्तानें दोनों से पोषित।
देख फूलते-फलते हमको,
सदय-सृष्टि भी होती हर्षित।
माँ पर करती गर्व गृहस्थी
तुमसे यह घर स्वर्ग
समान।

ठोस आवरण सिर्फ दिखावा
गुस्सा होता क्षणिक तुम्हारा।
बच्चों की हर ज़िद के आगे
है पितृत्व तुम्हारा हारा।
संवेदन का स्रोत तुम्हारे
हिय में रहता नित
गतिमान।

हम सब माँ के साथ सुरक्षित,
और सुरक्षा तुमसे रक्षित।
आँख उठाती जो भव-बाधा,
आँख दिखा, कर देते बाधित।
पिता! तुम्हारी छत्र-छाँव ने
हर चिंता का किया
निदान।

परिणय, प्रेम, मिलन से जीवन
सुमधुर, सरस, सुमंगल होता।
मात-पिता के ऐक्य बिना तो,
यह जग सारा जंगल होता।
पिता! कौन झुठला पाया है,
विधना का यह रचित
विधान!

- कल्पना रामानी
१५ सिंतंबर २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter