अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

आया साल नवीन
 

सौ दरवाजे खुल गए, आया साल नवीन।
सजल नयन, संतप्त मन, विदा हुआ प्राचीन।
विदा हुआ प्राचीन, दिलों में याद रहेगा,
बीते कल की बात, पुनः इतिहास कहेगा।
कहे कल्पना आज, समय कर रहा तकाजे,
शुभ मन करें प्रवेश, खुल गए सौ दरवाजे।

भूलें बीते वर्ष को, बढ़ें नवल की ओर।
फिर नवीन शुरुआत हो, थाम कर्म की डोर।
थाम कर्म की डोर, नए संकल्प विचारें,
बहु विधि करें प्रयास, देश का नाम उजारें।
करें न फिर दुहराव, हो चुकीं कल जो भूलें,
आगे बढ़ें सदैव, समय जो बीता भूलें।

आएगा नूतन बरस,मचा हुआ है शोर।
चहल पहल है विश्व में, स्वागत की पुरजोर।
स्वागत की पुरजोर, अंक बदले जाएंगे,
नव कैलेंडर आज, घरों में लग जाएंगे।
राग रंग के साथ, रतजगा मन भाएगा ,
सजकर आधी रात, वर्ष नूतन आएगा।

कल की बातें छोड़िए, करें आज की बात।
नया साल फिर आ गया, लेकर नव सौगात।
लेकर नव सौगात, हृदय से पुनः कबूलें।
करें विश्व में नाम, गगन के तारे छू लें।
भूलें बीती रात, सँवारे प्रात नवल की,
करें आज की बात, गौण हैं बातें कल की।

दिशा दिशा में धूम है, गूँज रहा संगीत।
नया वर्ष, ईश्वर करे, बने सभी का मीत।
बने सभी का मीत, प्रीत के अंकुर फूटें।
खुशहाली के पेड़, उगें फल मिलकर लूटें।
आएगी नव भोर, विश्व की, अर्ध निशा में,
गूँज रहा संगीत, धूम है दिशा दिशा में।

शहरों से की प्रार्थना, गाँवों ने इस बार।
नए बरस को बंधुओं, भेजो हमरे द्वार।
भेजो हमरे द्वार, तरक्की हम भी चाहें।
सूखे रहें न खेत, स्वर्ण सी फसल उगाएँ।
बुत बनकर चुप ओढ़, खड़े हो क्यों बहरों से?
गाँवों ने इस बार प्रार्थना की शहरों से।

--कल्पना रामानी
३१ दिसंबर २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter