|
|
|
नूतन वर्ष
गाऊं स्वागत गीत
ओ मेरे मीत
नूतन वर्ष
करता हूं सहर्ष
चरण स्पर्श
कल भोर में
स्वागत के शोर में
तुम मिलोगे
आपका आना
साल भर जीने का
एक बहाना
अमृतधारा
जीवन का सहारा
आना तुम्हारा
वर्ष तुम्हारे
हर एक क्षण में
घटनाक्रम
सबको हर्ष
तुम हमारे बीच
नूतन वर्ष
आँख खुली तो
बदल गया साल
हुआ कमाल
--ओम प्रकाश नौटियाल
३ जनवरी २०११ |
यह जगत
सदैव गतिमान
नव वर्ष से
हम सबकी
करने देखभाल
आया है साल
वादा निभाना
समय पर आना
तुमसे जाना
रिश्ते निभाए
गर्भ में घटनायें
लेकर आये
मेरा चौबारा
करेगा इंतजार
आना दोबारा
कितने व्यस्त
कई यादें देकर
लोगे विदाई
बडे हो दानी
सबको दिये बाँट
बारह मास
आना आपका
कैसा समयबद्ध
अनुशासित
नूतन वर्ष
लाया संभावनाएं
हर्ष मनाएँ |