अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

वक़्त चलता रहेगा

         

कई नववर्ष आये, कई बसंत बीते,
बीता शिशिर, बीते कई सावन रीते।
पर जो जहाँ था, वहीँ का वहीँ रहा,
बस दौर बदलता रहा, वक़्त चलता रहा।

वो पहले भी भूखा था, अब भी वो भूखा है,
आसमान तले, नंगे बदन, खाता रुखा सूखा है।
वो मजदूर है, वो किसान है, वो कलाकार है, वो बेकार है।
वो कल भी था, आज भी है और कल भी रहेगा,
वो निर्धन है, अशिष्ट है, अतः अछूत रहेगा,
इसी तरह दौर बदलता रहेगा, वक़्त चलता रहेगा।

ढलती है शाम, मैखाने उनसे हो जाते आबाद,
कहलाये अमीर, कहलाये बड़े, कहलाये ऊँचे और नवाब।
वो शिष्ट है क्योंकि धनदार है, पर आदत से लाचार है,
निर्धन, गरीब को ठुकराना, उनका ये अधिकार है।
जश्न और त्यौहार सब उनका है,
जीने का अधिकार भी उनका है, उनका ही रहेगा,
इसी तरह दौर बदलता रहेगा, वक़्त चलता रहेगा।

मनीष जैन

  

नए वर्ष की शुरूआत

एक पल
एक ऐसा पल
जो समेटे है
मिलन और जुदाई
एक पल ही तो है
जो जोड़े रखता है
अतीत को भविष्य से
आने वाले को जाने वाले से
सिर्फ़ मन के भाव बदलते है
यथार्थ में कुछ नहीं बदलता
बदलते है तो सिर्फ़ अहसास
नए सपने नई ख़्वाहिशें
आशा की नयी किरण
हौसलों के नए पंख
नववर्ष का आग़ाज़ है
मन की बाहें फैलाकर
इसका स्वागत करो
कहते है..
जब जागो तभी सवेरा
अब तो जागो
यादों की गढ़री बाँधो
और करो शुरुआत
एक नए युग की
नए वर्ष के
उगते सूरज के साथ।

निर्झर नीर
२८ दिसंबर २००९


 

 

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter