अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

नए वर्ष की शुभकामनाएँ

         

नए वर्ष में घिरे न तूफ़ानों की आँधी
नए वर्ष में सूली चढ़े न ईसा गांधी
नए वर्ष में फिर संस्कृति को दाग ना लगे
नए वर्ष में गिरजाघर में आग ना लगे
धार्मिकों को भी थोड़ी-सी शर्म सतावे
कुष्ट सेवियों को कोई ज़िंदा न जलावे
नए वर्ष में दफ़्तर के जैसा दफ़्तर हो
सरस्वती की पूजा होवे, पर घर पर हो
सूरज के आगे आगे अंधियारे ना हों
इतिहासों के निर्माता हत्यारे ना हों
नए वर्ष में बिन रिश्वत के काम हो सके
पद मद अंधों का आराम हराम हो सके

नए वर्ष में जाति धर्म के सब दल टूटें
सच्चाई बह निकले जब भी फोड़े फूटें
पेट्रोल डीज़ल की दर भी और ना चढ़े
नए वर्ष में अनियोजित परिवार ना बढ़े
नए वर्ष में कम मच्छर हों कम खटमल हों
नए वर्ष में रोज़ आपके नल में जल हो
नए वर्ष में रोज़ नियम से बिजली आए
घी में पाँचों उँगली हों घी असली आए
नए वर्ष में अधिक पेट पर वेट न आए
नए वर्ष में ट्रेन आपकी लेट न आए
शेयरवालों के शेयर के रेट ना गिरें
बातचीत में मोबाइल का नेट ना गिरे
बीमारी में अस्पताल पर ताला न हो
और डॉक्टर मंत्र चिकित्सा वाला न हो

नए वर्ष में जमे जगत में धाक आपकी
नए वर्ष में रहे सलामत साख आपकी
नए वर्ष में संवादों की धार न टूटे
नए वर्ष में मिले नियम से डाक आपकी

वीरेंद्र जैन
1 जनवरी 2008

  

नए साल की नई किरन

नई दिशा में
नई भोर हो
जीवन पथ पर
नव संकल्प हो
हर डगर पर
जीत नई हो
सफल करें सपन सृजन
नए साल की नई किरन

बहे न आँसू
बीत गया कल
हँस कर बीते
आगे हर पल
हर संकट का
निकलेगा हल

उमंग खुशियों भरा चमन
नए साल की नई किरन

पथ हों अनजान
उनपर हम चलें
उम्मीदें हों आगे
आशाएँ भी पलें
ख्वाहिशें हों पूरी
इस आँगन तले
प्यार पैगाम औ' पुलकन
नए साल की नई किरन

दीपिका जोशी 'संध्या'
1जनवरी 2006

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter