|
|
|
वंशी की धुन गूँजी
नीलबरन हुई साँस राधा की
बावरी हुई आँखें
श्याम-रंग हैं राती
पूजा के दीये की
देह हुई है बाती
हँसती ही रहती है
फूलों-की-छुई साँस राधा की
वह नख से शिख तक है
पूनो का रास हुई
सच, कदम्ब-फूलों की
मदमाती बास हुई
यमुना का जल बहका
छूकर जलकुईं-साँस राधा की
पीर मिटी जनमों की
भवबाधा भी सारी
उसके तो सत-पत हैं
एक सिर्फ बनवारी
हमने यह कथा कही
मेट रही दुई साँस राधा की
कुमार रवीन्द्र
३० अगस्त २०१० |