अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

जनतंत्र हमारा 
 जनतंत्र को समर्पित कविताओं का संकलन 

 
 
देश में जनतंत्र
 

आ गया अंधी सुरंगों से निकलकर
देश अब जनतंत्र को सहला रहा है

जल रहे जनतंत्र की
ज्वाला प्रबल हो
किस अराजक मोड़ पर
ठहरी हुई है
और आदमकद हुए
षड़यंत्र बढ़कर
छल-प्रपंचों की पहुँच
गहरी हुई है

एकतरफा घोषणाओं का चलन अब
फिर किसी प्राचीर से बहला रहा है

राजपथ की झाँकियों में
सज रहा है
एक विकसित राष्ट्र का
वैभव प्रदर्शन
और संसद से सड़क तक
हो रहा है
संविधानिक शपथ का
निर्लज्ज नर्तन

आदमी मतदान की बनकर इकाई
राज-सत्ता का जनक कहला रहा है

अर्थ संप्रभुता के
सरल स्वाधीनता के
स्वार्थ की स्वच्छंदता में
ढल रहे हैं
निर्भया भयमुक्त है कब
इस नगर में
सड़क के संकेत भय में
जल रहे हैं

आँकड़ों में जो सजाकर रख दिया वह
तथ्य सारे सत्य को झुठला रहा है

जो कभी आदर्श के
मानक रहे थे
उन शहीदों को भुलाया
जा रहा है
फिर नए इतिहास के
संशोधनों से
तमस को निश-दिन सजाया
जा रहा है

राष्ट्रवादी सोच का एकांग चेहरा
देश के सीमान्त पर दहला रहा है

अब ठहरकर
सोचने का भी समय है
किस तरह इस देश की
गरिमा बचाएँ
नोचने में जो लगे हैं
हर तरह से
उन सगों के
गुप्त चेहरों को दिखाएँ

त्याग का, बलिदान का, नकली मुखौटा
राष्ट्र का विश्वास कैसे पा रहा है

- जगदीश पंकज
१० अगस्त २०१५


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter