अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

मेरा भारत 
 विश्वजाल पर देश-भक्ति की कविताओं का संकलन 

 
 
देश पर अभिमान
 

पेट से बटुए तलक का
सफर तय करते मुसाफिर
बात तू माने न माने।
देश पर अभिमान करने
के अभी लाखों बहाने।

शीशमहलों राजपथ
जलसाघरों के
मध्य स्थित
जो शिवाले।
श्वेत वस्त्रों में
यहाँ तैनात
जीवन दूत
जिनके हाथ में आले.
जिंदगी की
मौत पर
जय हो सुनिश्चित
हैं अहर्निश यही प्राण ठाने।

शहर होगा
भूख से व्याकुल
निरखती
दूधिये की राह माएं
याद रखता है
अभी भी गांव।
सूट टाई में
अघाई
शख्सियतें अब भी
अदब से
पीर के छूती हैं पांव।
झुर्रियों का कवच पहने
हाथ
देते हैं सभी को
चिर दुआओं के खजाने।

सींकिया तन पर
पहन कर
हरित चूनर स्वर्ण झाले
आज भी फसलें
थिरकतीं झूम
बीहू नृत्य करतीं।
फासलों के उर्ध्वगामी
दौर में भी
पर्व की
गुझियाँ सिवइयां
एकता की थाल में हैं
स्वाद भरतीं।
हैं अभी भी
बेल के कोटर में सुग्गे
चोंच में गौरैया के दाने।

-रामशंकर वर्मा
११ अगस्त २०१४


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter