अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

मेरा भारत 
 विश्वजाल पर देश-भक्ति की कविताओं का संकलन 

 
 
प्यारा अमर निशान
 

स्वतंत्रता की वर्षगाँठ है, शिखर-शिखर पर तान।
लहराएँगे आज तिरंगा, पूर्ण मान सम्मान।

अगस्त पंद्रह सैंतालिस का दिन पावन था वो,
मुक्त हुआ जब फिरंगियों से अपना हिंदुस्तान।

ज्यों ही ले संदेश चल पड़ी, सुरभित नवल हवा,
पाखी भी वंदन को पहुँचे, तय कर अथक उड़ान।

करने को अभिषेक आ गए, उमड़-घुमड़ बदरा,
कहीं बज उठे शंख-घंटियाँ, गूँजी कहीं अजान।

नन्हें बालक, नन्हें झंडे टाँगे वस्त्रों में,
घूम रहे हैं लिए हाथ में, दोने भर मिष्ठान।

मैदानों में भी परेड के खूब नज़ारे हैं,
कहीं ध्वनित है मधुर सुरों में, जन-गण-मन जय गान।

इस दिन वीर शहीदों को भी याद सभी करते,
जो यौवन में हुए देश पर तन मन से कुर्बान।

अब ऐसे संकल्प प्रगति के, मिलकर सभी करें।
बनी रहे ज्यों भारत-माँ की सबसे ऊँची शान।

रहे ‘कल्पना’ सदा अखंडित आज़ादी प्यारी,
युगों-युगों तक तना रहे, यह प्यारा अमर निशान।

- कल्पना रामानी
११ अगस्त २०१४


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter