अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

मेरा भारत 
 विश्वजाल पर देश-भक्ति की कविताओं का संकलन 

 
 
एक युद्ध है शेष
 

जीत गए हम एक युद्ध तो
एक युद्ध है शेष अभी।
अब हम अपनो के गुलाम हैं
मिटे नही कुछ क्लेश अभी।

हमने अपना नाम लिखा है
सतरंगी अभियानो पर
और प्रगति के ढोल बजाए
चढकर रोज मचानों पर
चाँद छुआ पर देख न पाए
गाँवो का परिवेश अभी।

जहाँ भुखमरी बीन बजाती
गाते नम्बरदार जहाँ
वादे करके कभी दुबारा
गयी नहीं सरकार जहाँ
जनहित की टोपियाँ दे रहीं
जनता को उपदेश अभी।

कागज की नौका पर चढकर
लोगों को तिरते देखा
और पेट भरने को आतुर
मुंह के बल गिरते देखा
सबके भीतर दहक रहा है
चिनगी सा आवेश अभी।

गाँधी जी के तीनो बन्दर
अन्धे गूँगे बहरे हैं
सत्य अहिंसा मानवता पर
कुछ गीधों के पहरे हैं
आओ फिर नेता सुभाष का
दुहराएं सन्देश अभी।

- भारतेन्दु मिश्र
११ अगस्त २०१४


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter