अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

मेरा भारत 
 विश्वजाल पर देश-भक्ति की कविताओं का संकलन 

 

आज हैं आजाद हम

कह रहीं बहती हवाएँ, आज हैं आज़ाद हम।
देशप्रेमी साथ गाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

सीढ़ियाँ स्वधीनता की, किस तरह से तय हुईं,
बाल बच्चों को सुनाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

मुश्किलों के व्यूह तोड़ें, जोश हो अभिमन्यु सा,
बन के अर्जुन लक्ष्य पाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

हम अगर चाहें तो हर, नदिया की धारा मोड दें,
पास साहिल को बुलाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

याद हों राणा, शिवा, बिस्मिल, भगत, गाँधी, सुभाष,
शीश श्रद्धा से झुकाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

सींच दें कण-कण धरा का, बादलों को बाँधके,
नित नया सूरज उगाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

देश का उत्थान हो, जड़ से दमन आतंक का,
शत्रु को दोज़ख दिखाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

बैर देशी से करे जो, गैर कह दुत्कार दें।
मान हिन्दी का बढ़ाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

हर शिखर तानें तिरंगा, और पावन पर्व ये,
गर्व से मिलकर मनाएँ, आज हैं आज़ाद हम।

कल्पना रामानी
१२ अगस्त २०१३


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter