अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

पाया माँ का प्यार

 

 

 

चॉकलेट कम खाई मैंने
लेकिन पाया माँ का प्यार

घर में रहनेवाली माँ थीं
घर ही था उनका संसार
हँसते-हँसते
दिनभर खटतीं
लगी गृहस्थी कभी न भार
गरम पराठे दूध-मलाई
फिर भी नखरे
मेरे हजार

न दाई का दूध चुराना
न मेरे हिस्से का खाना
खुद ही
उबटन-तेल लगाकर
थपकी देकर मुझे सुलाना
पल भर को भी बाहर जाऊँ
तो आने तक
तकतीं द्वार

नहीं बोर्डिंग का सुख पाया
न पड़ोस में समय बिताया,
क्रेच व बेबी सिटिंग
कहाँ थे
था माँ के आँचल का साया
जन्मदिवस पर केक न काटा
किंतु गुलगुलों
की भरमार

- ओमप्रकाश तिवारी
२९ सितंबर २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter