|
आशीष माँ का
आज आशीष माँ का मेरे पास है
है यही मेरी धरती ये आकाश है
चाहिए क्या मुझे, किस समय किस जगह
बिन बताये मेरी माँ को आभास है
आप ही मेरी दौलत हैं मेरे लिये
आपके धैर्य ममता पे विश्वास है
तप किया था जो माँ ने मुझे फल मिला
माँ तेरे बिन ये दुनिया भी वनवास है
आपके शुभ चरण में मेरे तीर्थ हैं
है ये संगम मेरा ये ही कैलास है
--कृष्ण कुमार तिवारी किशन
१५ अक्तूबर २०१२
|