अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

आस्ट्रेलिया से कवि सम्मेलन  


 

 

 

माँ को पत्र

तीसरा है प्रहर हर संगीत जीवनगान है
मंच पर आए गयों का मान और सम्मान है
प्रथम है जिसने मिटा दी इस कथा की हर व्यथा
पौध एक ऐसी लगाई सूर्य अब तक न ढला
माँ तुझे शत शत नमन जीवन सुशोभित कर दिया
विश्व में मुझसे भी बढ़कर क्या कोई धनवान है

मंच पर आए गयों का मान और सम्मान है
धैर्य तेरा था सँवारी जिसने मेरी धृष्टता
मेघ और तूफ़ान में तू ही बनी थी रक्षिता
धीठ थी ऐसी गई मैं फिर उसी गुलज़ार में
नट नटी जादू चलाते थे भरे बाज़ार में
बस उसी दिन से हमारे मार्ग छिन भिन हो गए

मैं तरसती रही मेरे पिता भी थे खो गए
आज आई हूँ उसी ऋण को चुकाने के लिए
आरती के दीप को फिर से जलाने के लिए
खोल दे पट मा क्षमा कर दे समय बलवान है

हाथ में अपने यहाँ बस एक ढलती शाम है
कल सुबह होने से पहले हाट ये उठ जाएगी
शेष जो है रात वह एक भ्रमित अनुदान है
मंच पर आए–गयों का मान और सम्मान है
भूल जा संघर्ष को तू देख फूलों की कतारें
घर तेरा सुरभित करेंगे कल यही वंशज हमारे

भूल से मैंने किया था विघ्न कल तेरे भजन में
आज हर स्वर में तेरे बैठे स्वयं भगवान हैं
तीसरा है प्रहर हर संगीत जीवनगान है
मंच पर आए–गयों का मान है सम्मान है

—शैलजा चंद्रा

ग़ज़ल
हमने हर ख्वाब की ताबीर कहाँ देखी है
मेहरबान ऐसी भी तकदीर कहाँ देखी है

दिल को ग़म सहने की चुप रहने की आदत है
तूने इस दर्द की तफसीर कहाँ देखी है

दस्ते कातिल अभी शमशीर बकफ़ है यारों
जुल्म ने वक्त की तहरीर कहाँ देखी है

हुस्न भी महदे तमाशा था सरे बज्में जुनूं
नासिया तूने यह तौकीर कहाँ देखी है

उसकी बेमहर निगाहों ने अभी तक आरिफ
दिल पे जो नक्श है तस्वीर कहाँ देखी है।

—सादिक़ आरिफ़
९ नवंबर २००५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter