अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

आस्ट्रेलिया से कवि सम्मेलन  


 

 

 

परदेस की नगरी

ये परदेस की नगरी है
ये परदेस की महानगरी है
आप आए हैं आपका स्वागत है
ये नगरी किसी को बुलाती नहीं है
आने के लिए टोकती नहीं है
लेकिन किसी को भी ये नगरी
वो नहीं रहने देती
बड़ी निर्मम है ये नगरी
ये काटती है पहले जड़ों से आपको
छीन लेती है गांव घर
माँ बाप भाई बहन
रिश्ते नाते दया अपनापन
नहीं रहने देती ये नगरी
आपको इंसान
बना देती है मशीन
ये नगरी चलती नहीं दौड़ती है
ख़बरदार सुस्त रफ़्तार वालों
चलते हैं जो धीमे
उन्हें छोड़ आगे बढ़ जाती है
और वे हो जाते हैं अतीत के खंडहर
नगरी वालों मुबारक तुम्हें तुम्हारी नगरी
मुझको मेरा देश मेरे लोग खींचते हैं
पर लौटना इस नगर के गद्दीदार चंगुल से
छूटना क्या इतना आसान है, क्या इतना सहज है?

— कैलाश भटनागर

पूछ रही पता घर का

खड़ी चौराहे पर पूछ रही पता घर का
वह नारी
दिखाई दी उसे एक सड़क
बोली यहाँ पिता का वास
दिखी दूसरी मंज़िल, नहीं, यह पति का निवास है
तीसरा द्वार जो बंद है– वह बेटे का है
पूछ रही, "बोलो कहाँ मेरा घर है?"
कुछ दिनों की हर जगह
कुछ नहीं स्थायी उसका है
बचपन में पिता, जवानी में पति
बुढ़ापे में बेटा
करे शोषित नारी को
ढँग अलग रूप अलग
शोषित होती नारी ही है
कमज़ोर ये समाज संपूर्ण बुद्धि की दुनिया
मरेगी हर बार नारी ही

—कैलाश भटनागर

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter