अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ज्योति पर्व
संकलन

 

जगमग जगमग

हर घर, हर दर, बाहर, भीतर,
नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,
कैसी उजियाली है पग-पग?
जगमग जगमग जगमग जगमग!

छज्जों में, छत में, आले में,
तुलसी के नन्हें थाले में,
यह कौन रहा है दृग को ठग?
जगमग जगमग जगमग जगमग!

पर्वत में, नदियों, नहरों में,
प्यारी प्यारी सी लहरों में,
तैरते दीप कैसे भग-भग!
जगमग जगमग जगमग जगमग!

राजा के घर, कंगले के घर,
हैं वही दीप सुंदर सुंदर!
दीवाली की श्री है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!

-सोहनलाल द्विवेदी

  

 तूफ़ान में दीप

जल रहा तूफ़ान में भी,
दीप जो उसको नमन है।

दीपको की पंक्तियाँ
सामान्य-निशि में जगमगाती।
प्रज्वलित होकर गहन तम
को सरलता से मिटाती।।

वह प्रदीप प्रकाश दे जो,
जब प्रबल झंझा पवन है।
जल रहा तूफ़ान में भी,
दीप जो उसको नमन हैं।।

चल रहे जलयान अगणित,
शांत सागर में निरंतर।
कूल पा जाते सहज ही,
वक्ष जल का चीर सत्वर।।

तरणि वह ही धन्य जो,
करती भँवर को भी सहन है।
जल रहा तूफ़ान में भी,
दीप जो उसको नमन है।

विकच जल जों पर मधुपगण
झूम गुन-गुन गीत गाते
लख ललित लावण्य उनका,
प्यार अंतर का लुटाते।

अलि वही जो यामिनी में
भी न तजता कमल वन है,
जल रहा तूफ़ान में भी
दीप जो उसको नमन है।

-विनोद चंद्र पांडेय


स्रोत : अमर सुभाष
रामा प्रकाशन - लखनऊ

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter